Apple iPhones में ऐसे इंस्टॉल कर सकते हैं iOS 15, इन डिवाइस में सपोर्ट करेगा नया सॉफ्टवेयर अपडेट
ABP News
Apple ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट iPhone 13 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था. वहीं इसके कुछ दिन बाद ही कंपनी ने iOS 15 सॉफ्टवेयर अपडेट भी रोलआउट कर दिया है. आइए जानें ये कैसे इंस्टॉल होगा.
अमेरिकी टेक जाएंट Apple ने अपने डिवाइसेज के लिए नेक्स्ट जेनरेशन सॉफ्टवेयर iOS 15 का अपडेट रोलआउट कर दिया है. इसे iPhones के लिए अवेलेबल करवा दिया गया है. इस अपडेट को इस साल जून में लाया गया था. वहीं iOS 15 के पब्लिक वर्जन आईफोन लवर्स को एक से एक फीचर्स देखने को मिलेंगे. लेकिन सवाल ये है कि इसे इंस्टॉल कैसे किया जाए और ये आईफोन के कौन-कौनसे मॉडल्स पर सपोर्ट करेगा. आइए जानते हैं.
ऐसे करें इंस्टॉलiPhone में iOS 15 इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले डिवाइस की Settings में जाएं.यहां अब General पर जाकर क्लिक करें. लेटेस्ट वर्जन मिलने पर Software Update पर क्लिक करें.अब आपका सॉफ्टवेयर अपडेट होने लगेगा.