![Apple iPhone 13 सीरीज पर 40 हजार रुपये तक देना होगा टैक्स, स्मार्टफोन महंगे होने के ये हैं कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/03/0fb921bd5b131f78ed72ab5aaa22f440_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Apple iPhone 13 सीरीज पर 40 हजार रुपये तक देना होगा टैक्स, स्मार्टफोन महंगे होने के ये हैं कारण
ABP News
Apple iPhone 13 सीरीज की कीमत अमेरिका समेत दूसरे देशों के मुकाबले ज्यादा है. इन स्मार्टफोन्स के महंगे होने के पीछे क्या वजह हैं और किस पर कितना टैक्स लगेगा आइए जानते हैं.
Apple ने हाल ही में अपनी नई iPhone 13 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है. हमनें आपको बताया था कि अमेरिका का मुकाबले भारत में इनकी कीमत ज्यादा है. जहां आप अमेरिका में iPhone 13 की कीमत 51,310 रुपये है, वहीं भारत में इसी मॉडल के लिए 79,900 रुपये चुकाने होंगे. अब सवाल ये है कि इन देशों में फोन की कीमत में इतना फर्क कैसे है. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
इसलिए भारत में ज्यादा है कीमतiPhone 12 की तरह iPhone 13 भारत में मैन्यूफैक्चर नहीं होंगे. इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को इंपोर्ट किया जाएगा. यानि इंडियंस को इस स्मार्टफोन पर 22.5 फीसदी कस्टम ड्यूटी देनी पड़ेगी. भारत में ग्राहक को iPhone 13 मिनी खरीद पर कस्टम टैक्स के रूप में करीब 10,880 रुपये देने पड़ेंगे. यही नहीं कस्टमर्स को iPhone 13 खरीदने पर GST भी अदा करना होगा. अभी iPhone 13 पर GST लगभग 10,662 रुपये है. दूसरी तरफ यूएसए में इस स्मार्टफोन की कीमतों में स्टेट टैक्स शा भी लगता है.