Apple iPhone 13 के प्री ऑर्डर Forcast से ऑनलाइन स्टोर क्रैश, जानें पूरी डिटेल्स
ABP News
iPhone 13: एप्पल के स्टोर पर 24 सितंबर से आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स, नया आईपैड मिनी और आईपैड आ जाएंगे.
iPhone 13: एप्पल के नए iPhone सीरीज के घोषणा के बाद से इसके खरीदने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं. एप्पल स्टोर अपने इन्हीं लेटेस्ट गैजेट के प्री ऑर्डर के अनुमान से क्रैश हो गया है. खरीदार आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.
24 सितंबर से मभी मॉडल होंगे उपलब्ध
More Related News