Apple iPhone 13 और iPhone 13 Mini की शिपिंग आज से होगी शुरू, जानें कीमत और फीचर्स
ABP News
Apple iPhone 13 और iPhone 13 Mini स्मार्टफोन्स की शिपिंग आज से शुरू की जाएगी. हालांकि iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन शिपिंग डिले कर दी गई है. जानिए इनकी शिपिंग कब से शुरू की जाएगी.
Apple iPhone 13 सीरीज लॉन्च के बाद से ही आईफोन लवर्स को इसे खरीदने का इंतजार था. कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग 17 सितंबर से शुरू कर दी थी. वहीं आज से इसकी शिपिंग शुरू की जा रही है. हालांकि आज से सिर्फ iPhone 13 और iPhone 13 Mini की ही शिपिंग की जाएगी, जबकि iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max की डिलीवरी अक्टूबर से शुरू की जाएगी. आइए जानते हैं इनकी कीमत और इनके स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Apple iPhone 13 Mini की कीमतApple iPhone 13 Mini के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 79,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन के 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 99,900 रुपये तय की गई है.