
Apple iphone: मास्क पहने हुए फेस आईडी से ऐसे करें आईफोन अनलॉक, जानिए कौन कर सकता है इस फीचर का इस्तेमाल
ABP News
iOS 15.4: एप्पल जल्द ही वह आने वाले दिनों में iOS 15.4 को रोल आउट कर देगा जिससे iPhone मालिक अपने मास्क पहने हुए भी फेस आईडी का इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे.
Apple iPhone: आपने शायद अपने आईफोन को अनलॉक करने के लिए फेसआईडी का उपयोग मास्क के साथ किया है, और यह वास्तव में एक सहज अनुभव नहीं है. कई बार ऐसा हुआ है जब फेसआईडी आपके चेहरे को आधा ढका हुआ नहीं पहचानता है, जिससे यूजर्स के पास स्क्रीन कोड को मैन्युअल रूप से दर्ज करने या अपना मास्क नीचे खींचने का एकमात्र ऑप्शन होता है. हां, मास्क पहनकर अपने iPhone को अनलॉक करना संभव है, लेकिन केवल तभी जब आपके पास Apple वॉच हो.
Apple हालात से अवगत है और जल्द ही वह आने वाले दिनों में iOS 15.4 को रोल आउट कर देगा जिससे iPhone मालिक अपने मास्क पहने हुए भी फेस आईडी का इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे. आईओएस 15.4 बीटा, वर्तमान में डेवलपर्स और सार्वजनिक बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, अगर आप मास्क पहने हुए हैं, तो फेसआईडी को एप्पल वॉच के बिना आसानी से काम करने की इजाजत मिलती है. हम आपको बताते हैं कि यह फीचर iOS 15.4 पर चलने वाले iPhone 13 मिनी पर कैसे काम करता है.