Apple iPad mini Launch: ऐपल ने लॉन्च किया नया iPad मिनी, जानें इसके फीचर्स और खासियत
ABP News
Apple iPad mini Launch: आईईपैड मिनी में USB-C पोर्ट है. आप इसे अपने कैमरे, लैपटॉप, किसी अन्य डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. यह 5 जी को भी सपोर्ट करता है.
Apple iPad mini Launch: ऐपल की तरफ से मंगलवार की रात को iPad मिनी लॉन्च किया गया है. इसमें कई खासियतें है, जिसकी वजह से आप इसे खरीदना पसंद करेंगे. इसमें A13 BIONIC प्रोसेसर दिया गया है. पिछले आईपैड के मुकाबले ये काफी फास्ट होगा. अमेरिका में इसके लिए आज से ही प्री बुकिंग की जा सकती है. आईपैड में 122 डिग्री पॉइंट ऑफ व्यू के साथ 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है. फ्रंट कैमरा एक नए सेंटर स्टेज फीचर के साथ है, जो कॉल को अधिक नेचुरल बना देगा और ऑटोमैटिक तरीके से दूसरे यूजर का पता लगा लेगा.
आईपैड मिनी की खासियत
More Related News