Apple iOS 15: ऐसे 5 फीचर जो हर आईफोन यूजर को पता होने चाहिए, जानिए क्या हैं
ABP News
Apple iPhone iOS 15: इस गाइड में, हमने नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर छिपे हुए फीचर्स के बारे में जागरूक करने में आपकी मदद करने के लिए कुछ iOS 15 टिप्स और ट्रिक्स को बताया है.
Apple iPhone iOS 15 Features: आईओएस 15, आईफोन के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम, कई बदलावों के साथ आता है. शेयरप्ले जैसे फीचर्स से, जो आपको फेसटाइम पर फिल्म देखने और म्यूजिक सुनने की अनुमति देता है, डिफॉल्ट ब्राउजर को सालों में इसका सबसे बड़ा नया अपडेट मिल रहा है, आईओएस 15 में बहुत कुछ पैक किया गया है. हालांकि, आईओएस के कुछ बेहतरीन फीचर्स पूरी तरह से छिपे हुए हैं. इस गाइड में, हमने नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर छिपे हुए फीचर्स के बारे में जागरूक करने में आपकी मदद करने के लिए कुछ iOS 15 टिप्स और ट्रिक्स को संक्षेप में बताया है.
मार्कअप (Markup)आईओएस आपको अपनी फोटो को सीधे फोटो ऐप में मार्कअप करने देता है. मार्कअप फीचर आपको स्क्रीनशॉट एडिट करने, पीडीएफ में साइन जोड़ने, इमेज पर ड्रॉ करने और बिना थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड किए मजेदार कैप्शन के लिए टेक्स्ट जोड़ने की सुविधा देता है.