
Apple event 2021: आज लॉन्च होगा iPhone 13, क्या होगी कीमत और फीचर?
The Quint
Apple event 2021, iPhone के लॉन्च इवेंट को आज रात 10:30 बजे एप्पल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल देखा जा सकता है, where to watch iphone event
आज यानि 14 सितंबर की रात को एप्पल (iPhone13) समेत कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकता है. बताया है कि कैलिफॉर्निया में होने वाले इस इवेंट में केवल iPhone 13 के साथ साथ iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro, और iPhone 13 Pro Max भी लॉन्च हो सकता है. हालांकि एप्पल ने अभी तक किसी भी मॉडल और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है.iPhone के लॉन्च इवेंट को आज रात 10:30 बजे देखा जा सकता है. दर्शक इवेंट को देखने के लिए एप्पल के इवेंट पेज पर जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा इवेंट को एप्पल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है. एप्पल टीवी के यूजर्स ऐप के जरिए इस इवेंट को देख सकेंगे. क्या हो सकती है iPhone की कीमत?IANS की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 13 $799 यानी भारतीय कीमत के मुताबिक 58,600 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है. हालांकि इंडिया में इसकी कीमत लोकल टेक्स लगाकर ज्यादा हो सकती है. वहीं iPhone 13 Pro की कीमत $999 यानी 73,300 रुपए, iPhone 13 Pro Max वैरिएंट की कीमत $1,099 यानी 80,679 रुपए और iPhone 13 Mini की कीमत $699 यानी 51,314 रुपए हो सकती है.ADVERTISEMENTiPhone के अलावा और कौन से प्रोडक्ट लॉन्च हो सकते हैं?कंपनी iPhone 13 के अलावा और भी कई प्रोडक्ट्स लॉन्च हो सकते हैं. एप्पल स्मार्ट वॉच और एयरपॉड्ज भी लॉन्च कर सकता है. अगली एप्पल वॉच के डिजाइन में 2018 में इसके लॉन्च के बाद पहली बार बदलाव होने की उम्मीद भी जताई गई है. इसके अलावा कंपनी नए iPhone मॉडल्स की सेल शुरू होने से कुछ दिन पहले iOS 15, iPadOS 15, watchOS 8 और tvOS 15 भी रिलीज किए जाएंगे.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News