![Apple यूजर्स की लगेगी Lottery! Android की एप्स को अब iPhone यूजर्स भी कर सकेंगे Download](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/23/904954-starlight-med-spa.jpg)
Apple यूजर्स की लगेगी Lottery! Android की एप्स को अब iPhone यूजर्स भी कर सकेंगे Download
Zee News
एप्पल यूजर्स को यह सुनकर बहुत खुशी होगी कि वह अब उन एप्स को भी डाउनलोड कर कसेंगे जो केवल एंड्रॉयड के लिए बनी हैं. आइए जानें कैसे...
नई दिल्ली. आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज तो सबके ही पास हैं लेकिन हर कोई हर एप को अपनी डिवाइस पर डाउनलोड नहीं कर पाता है. इसका कारण है अलग-अलग उपकरण का ऑपरेटिंग सिस्टम. हर ऑपरेटिंग सिस्टम की कुछ खास एप्स हैं जो किसी और ऑपरेटिंग सिस्टम पर नहीं चलती हैं. एंड्रॉयड की भी कुछ ऐसी एप्स हैं जो एक एप्पल का यूजर नहीं इस्तेमाल कर सकता है. लेकिन अब जल्द ही एंड्रॉयड की एप्स और गेम्स एप्पल पर डाउनलोड किए जा सकेंगे. आइए जानें कैसे... गूगल की यह कोशिश है कि एप्पल के ओएस का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक भी खास एंड्रॉयड के लिए बनी एप्स का उपयोग कर सकें. फोर्टनाइट खेल की निर्माता कंपनी, एपिक गेम्स और एप्पल के बीच एक कानूनी मामला चल रहा है. इसी मामले के कारण गूगल का एक ‘गूगल कॉन्फिडेन्शियल’ प्रेजेन्टेशन सामने लाया गया जिसका नाम है ‘गेम्स फ्यूचर’. गूगल प्ले विभाग ने इसे प्रोड्यूस किया है और इस पर तारीख अक्टूबर 2020 की पड़ी है. इसके बारे में खुलासा पहली बार द वर्ज ने किया था.More Related News