
Apple फ्री में बदल रही इन iPhones की बैटरी, फटाफट चेक करें कहीं आपका फोन भी तो नहीं
Zee News
iPhone की लेटेस्ट सीरिज में बग के कारण बैटरी परफॉर्मेंस खराब होने की काफी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए Apple कंपनी ने फ्री में बैटरी बदलने का ऐलान किया है.
नई दिल्ली: अमेरिका की दिग्गज आईफोन (iPhone) निर्माता कंपनी ऐपल (Apple) ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत कुछ आईफोन यूजर्स की बैटरी को फ्री में बदला जाएगा. हालांकि बैटरी बदलने से पहले ऐपल इस बात की जांच करेगा कि वाकई बैटरी में कोई दिक्कत है या नहीं. दरअसल, कई iPhone 11 यूजर्स ने ऐपल से सोशल मीडिया और ईमेल के जरिए शिकायत की थी कि उनके फोन में बैटरी हेल्थ के बारे में गलत जानकारी दी जा रही है. इस शिकायत के बाद ही ऐपल ने फ्री में बैटरी बदलने का फैसला लिया. कंपनी ने कहा, 'iPhone 11 के कुछ मॉडल एक बग के कारण प्रभावित हुए हैं, जिसके बाद उनमें तेजी से बैटरी खत्म होने की समस्या देखी जा रही है. इसी कारण बैटरी की हेल्थ और परफॉर्मेंस भी खराब हो रही है.'More Related News