![Apple फैन्स को तगड़ा झटका! iPhones में आ सकता है बड़ा बदलाव, हट जाएगा चार्जिंग पोर्ट, जानें पूरा मामला](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/25/930994-apple-charging.jpg)
Apple फैन्स को तगड़ा झटका! iPhones में आ सकता है बड़ा बदलाव, हट जाएगा चार्जिंग पोर्ट, जानें पूरा मामला
Zee News
ऐसा हो सकता है कि आने वाले समय में एप्पल अपने iPhones से चार्जिंग पोर्ट को पूरी तरह हटा दे और यह स्मार्टफोन्स केवल वायरलेस चार्जिंग पर ही काम करें. यह कदम क्यों उठाया जा सकता है और पूरा मामला क्या है, आइए जानते हैं..
नई दिल्ली. Apple ने अपने हर iPhone के साथ कुछ नया करने की कोशिश करता है जिससे उसके यूजर्स को एक अच्छा स्मार्टफोन एक्स्पीरिएन्स मिल सके. अब सुनने में आ रहा है एप्पल शायद कुछ समय में अपने iPhone मॉडल्स से चार्जिंग पोर्ट को पूरी तरह से हटा सकता है. आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है और अगर चार्जिंग पोर्ट हट जाता है तो क्या होगा..
यूरोपियन कमिशन ने अपने सांसद के आगे एक प्रस्ताव रखा है जिसमें यह कहा है कि हर स्मार्टफोन ब्रांड और इलेक्ट्रॉनिक आइटमों की निर्माता कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स ऐसे लॉन्च करने चाहिए कि सब एक ही चार्जिंग पोर्ट से चार्ज हो सकें, यानी सारे प्रोडक्ट्स एक कॉमन चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च किए जाएं. प्रस्ताव के मुताबिक सभी डिवाइसेज में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होना चाहिए.