
Apple ने दी फैन्स को Bad News! iPhone 13 के साथ लॉन्च नहीं होगा यह डिवाइस, जानिए क्या है वजह
Zee News
एप्पल अगले महीने कई सारे प्रोडक्टस लॉन्च करने जा रहा है. लेकिन खबरों की मानें तो मैक मिनी इस साल लॉन्च नहीं होगा. आइए इस मामले में और जानकारी प्राप्त करते हैं...
नई दिल्ली. एप्पल के प्रोडक्टस का हर किसी को इंतजार रहता है. हर साल एप्पल कुछ नये प्रोडक्टस लेकर आता है और उन्हें खरीदने के लिए लोगों की लाइन लग जाती है. इस साल भी ऐसा कुछ ही होने वाला है क्योंकि एप्पल इस साल iPhone 13 समेत कई प्रोडक्टस लॉन्च कर रहा है. लेकिन इस सूची से एक प्रोडक्ट कट गया है. इस साल के अंत में रिलीज होने वाला M1-X द्वारा संचालित Mac Mini अब अगले साल ही लॉन्च हो पाएगा. आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या कारण है... एप्पल की सभी हाल की मैक डिवाइसेज, एप्पल की ही M1 ARM-बेस्ड चिपसेट द्वारा संचालित हैं. ऐसा माना जा रहा था कि एप्पल अपनी इस चिपसेट के अगले वर्जन M1-X को, जो नई आने वाली मैक डिवाइसेज को संचालित करेगा, लेकिन अब यह खबर आ रही है कि इस चिपसेट का लॉन्च 2022 के शुरुआत में ही होगा. एप्पल का नया मैक मिनी इसी चिपसेट पर काम करेगा और इसलिए इस साल इसका लॉन्च हो पाना संभव नहीं है.More Related News