![Apple को पछाड़कर Samsung बना दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड, जानिए दूसरी कंपनियों की रैंकिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/e7ef503989b48dc92383faff24869e7f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Apple को पछाड़कर Samsung बना दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड, जानिए दूसरी कंपनियों की रैंकिंग
ABP News
Apple को पछाड़कर Samsung दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है. ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म इंटरब्रैंड की ओर से जारी इस लिस्ट में अब Apple दूसरे नंबर पर है. जानिए अन्य कंपनियों का प्रदर्शन.
Top Smartphone Brand: Apple को पछाड़कर एक बार फिर Samsung दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है. ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में अब Apple दूसरे नंबर पर है. ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म इंटरब्रैंड की ओर से जारी इस लिस्ट में सैमसंग के प्रदर्शन ने अन्य दूसरी कंपनियों के भी पसीने छुड़ा दिए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरी लिस्ट और कौनसी कंपनी किस नंबर पर है.
इस तरह Samsung ने पछाड़ा
More Related News