![Apple के फैन्स का टूटा दिल! पैसे मिलने के बावजूद कंपनी नहीं कर रही है iPad Pro की डिलिवरी, वजह पूछने पर कही ये बात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/13/921147-ipad-pro.jpg)
Apple के फैन्स का टूटा दिल! पैसे मिलने के बावजूद कंपनी नहीं कर रही है iPad Pro की डिलिवरी, वजह पूछने पर कही ये बात
Zee News
इस समय चल रही ग्लोबल चिप शॉर्टेज ने स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को बहुत प्रभावित किया है. Apple पर हो रहे इसके असर भी अब सामने आने लगे हैं. एप्पल ने हाल ही में यह सूचना जारी की है कि iPad Pro की डिलिवरी में उनकी तरफ से देरी हो रही है. इसका कारण ग्लोबल चिप शॉर्टेज माना जा रहा है..
नई दिल्ली. कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां इस समय प्रोडक्शन, डिलिवरी और रेवेन्यू, तीनों से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रही हैं. इन समस्याओं के पीछे का कारण ग्लोबल चिप शॉर्टेज को बताया जा रहा है और इसका लेटेस्ट शिकार है Apple कंपनी. iPhones के साथ-साथ एप्पल के कई प्रोडक्ट्स पर इसका असर पड़ रहा है लेकिन सबसे ज्यादा प्रभाव iPad Pro जैसे उन प्रोडक्ट्स पर पड़ा है जो एप्पल की लेटेस्ट M1 Chip पर चलते हैं. एप्पल, इस इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक होने के बाद भी इस शॉर्टेज का सामना कर रहा है. कई सारे एप्पल अधिकारियों का यह कहना है कि इस चिप शॉर्टेज से Mac Computers और iPad Tablets के प्रोडक्शन पर तो असर पड़ चुका है, अब अगला नंबर iPhones का है. उनके हिसाब से 2021 के अंत तक में iPhone के प्रोडक्शन पर भी इस ग्लोबल चिप शॉर्टेज का असर पड़ेगा.More Related News