Apple की नई टेक्नोलॉजी से स्कैन होगा iPhone, चाइल्ड पोर्नोग्राफी समेत ऐसे कंटेंट की होगी निगरानी
ABP News
ऐपल ऐसा टूल पेश करने जा रहा है जिससे माता-पिता अपने बच्चों की ऑनलाइन एक्टीविटी पर पहले से ज्यादा नजर रख सकेंगे. कई साइबर विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे टेक्नोलॉजी से प्राइवेसी में सेंध लग सकती है.
दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी Apple एक क्लाइंट साइड टूल पेश करने जा रही है. इसकी मदद से फोन पर चाइल्ड पोर्न एब्यूज मटेरियल (CSAM) को पहचान करने के लिए यूजर्स को iPhone को स्कैन करेगा और ऐसा कुछ मिलने पर संबंधित विभाग को रिपोर्ट करेगा. ये नई टेक्नोलॉजी ऐपल के आईफोन समेत कई डिवाइस में शुरू की जाएगी. आइए जानते हैं कि ये क्या है और कैसे काम करेगी. साथ ही एक्सपर्ट्स की इसको लेकर क्या राय है. पहले से ज्यादा रख सकेंगे नजरदरअसल Apple बच्चों की सेफ्टी के लिए अपने डिवाइसेज में नए फीचर्स ऐड करने जा रही है. कंपनी की मानें तो नए चाइल्ड सेफ्टी फीचर्स को चाइल्ड सेफ्टी एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर तैयार किया गया है. इन फीचर्स में नए कम्यूनिकेशन टूल्स मिलेंगे, जिनसे पैरेंट्स बच्चों के स्मार्टफोन के जरिए ऑनलाइन एक्टिविटी पर पहले से ज्यादा नजर बनाए रख पाएंगे.More Related News