Apple की अपकमिंग iPhone 13 सीरीज में नहीं मिलेगा ये खास फीचर जिसका आपको था इंतजार
ABP News
Apple यूजर्स की उम्मीदों को झटका लगा है, क्योंकि लॉन्च से पहले खबरें सामने आ रही हैं कि इस सीरीज के स्मार्टफोन्स बिना टच आईडी सपोर्ट के लॉन्च किए जा सकते हैं. हालांकि इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे.
दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी Apple की आने वाली सीरीज iPhone 13 की लॉन्चिंग से पहले यूजर्स की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल iPhone 13 को बिना इन-डिस्प्ले टच आईडी सपोर्ट के साथ ही मार्केट में पेश किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple की तरफ से Touch ID की iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन में टेस्टिंग जरूर की जा रही है लेकिन माना जा रहा है कि iPhone 13 को टच आईडी सपोर्ट नहीं दिया जाएगा. खबरों की मानें तो Apple की तरफ से iPhone 13 सीरीज के तहत चार मॉडल लॉन्च किए जाएंगे, इसमें एक छोटा नॉच डिस्प्ले के साथ एक नया कैमरा सेटअप हो सकता है. आइए जानते हैं इसमें और क्या कुछ खास हो सकता है. पहले से फास्ट होगी 5G की स्पीडलीक रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 13 सीरीज को mmWave 5G का सपोर्ट मिल सकता है. कई देशों में इस साल तक mmWave 5G कवरेज मिलने लगेगी, जिससे iphone 13 के जरिए यूजर्स हाई स्पीड 5G कनेक्टिविटी का मजा ले पाएंगे. जानकारी के लिए बतादें कि mmWave नेटवर्क पर दूसरे 5G नेटवर्क की तुलना में फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलती है. लेकिन इसकी प्राइस भी ज्यादा होती है.More Related News