
Apple का iPad Mini 6 मिल सकता है केवल 30,000 रुपये में, लॉन्च से पहले Leak हुए फीचर्स, आप भी जानिए
Zee News
एप्पल अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के इतने करीब है पर अभी भी इन प्रोडक्ट्स के फीचर्स और बाकी जानकारी लोगों तक रूमर्स और लीक्स के माध्यम से मिल रही हैं. इस सितंबर कई प्रोडक्ट्स के साथ एप्पल iPad Mini 6 भी लॉन्च करने वाला है. लीक्स के ही माध्यम से इसके बारे में कुछ जानकारी सामने आई है...
नई दिल्ली. इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने को हैं क्योंकि कुछ ही दिनों में एप्पल के नये प्रोडक्ट्स लॉन्च होने वाले हैं. इन तमाम प्रोडक्ट्स की सूची में iPad Mini भी शामिल है. जहां पहले से ही यह माना जा रहा है कि यह iPad Mini, iPad Mini 6 हो सकता है वहीं अब यह भी खबर आ रही है कि इस iPad Mini 6 में कई सारे बदलाव हो सकते हैं. आइये जानते हैं... कुछ खबरों का ऐसा कहना है कि इस टैबलेट के आगे के बेजेल्स अल्ट्रा-थिन हो सकते हैं. साथ ही, सामने आई कुछ तस्वीरों से यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि वॉल्यूम के बटन को टैबलेट के ऊपर की तरफ शिफ्ट कर दिया गया है और पावर का बटन वॉल्यूम के बटन की दूसरी तरफ होगा. पर इस खबर को लोग एक मैन्युफैक्चरिंग की एक गलती कह रहे हैं और इन तस्वीरों की भी विश्वसनीयता का कोई प्रमाण नहीं है.More Related News