
Apple और Xiaomi पीछे छोड़ ये कंपनी बनी नंबर-1, स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में रही बेस्ट
ABP News
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने साउथ-ईस्ट एशिया के अलावा यूरोप में अच्छी सेल की है और इसी वजह से कंपनी नंबर 2 की पॉजिशन हासिल करने में कामयाब रही है. आइए जानते हैं किसने किया टॉप.
साउथ कोरियन कंपनी Samsung ने एक बार फिर अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाया है. दरअसल कंपनी ने इस साल की दूसरी तिमाही में स्माार्टफोन शिपमेंट के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी का खिताब हासिल किया है. वहीं इसके बाद चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi को दूसरे नंबर पर जगह मिली है. Samsung और Xiaomi के अलावा दिग्गज कंपनी Apple ने थर्ड पॉजिशन हासिल की है. Samsung बनी नंबर- 1दरअसल काउंटरप्वाइंट की हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार Samsung का इस साल की दूसरी तिमाही में ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट में 18 फीसदी का मार्केट शेयर रहा और इसी के साथ ये दुनिया की टॉप स्मार्टफोन शिपमेंट करने वाली कंपनी बन गई. इस साल की दूसरी तिमाही में Samsung ने कुल 57.9 मिलियन स्मार्टफोन का शिपमेंट किया है और इसी बदौलत कंपनी ने ये मुकाम हासिल किया है.More Related News