
Apple: एप्पल वॉच सीरीज 7 के ऑर्डर 8 अक्टूबर से होंगे शुरू, ये हैं फीचर्स
Zee News
Apple: एप्पल वॉच सीरीज 7 में एक री-इंजीनियर ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले है, जिसमें काफी अधिक स्क्रीन क्षेत्र और पतले बॉर्डर हैं.
सैन फ्रांसिस्को: Apple: एप्पल (Appple) ने सोमवार को घोषणा की कि एप्पल वॉच सीरीज 7 (Apple Watch Series 7) के ऑर्डर 8 अक्टूबर यानी शुक्रवार को शुरू होंगे और पहला ऑर्डर एक हफ्ते बाद, यानी 15 अक्टूबर को दिया जाएगा.
41,900 रुपये से शुरू होती है कीमत एप्पल वॉच सीरीज 7 की कीमत 41,900 रुपये से शुरू होती है. एप्पल वॉच एसई के दाम 29,900 रुपये से शुरू होते हैं और एप्पल वॉच सीरीज 3 की कीमत 20,900 रुपये से शुरू होती है.
More Related News