
APJ Abdul Kalam Death Anniversary: भारत के 'मिसाइलमैन' के ये हैं टॉप 10 इंस्पिरेशनल क्वोट्स, रगों में भर देते हैं जोश
ABP News
देश के 11वें राष्ट्रपति डॉ. कलाम को साल 1997 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया थासादा जीवन उच्च विचार की कहावत डॉ. कलाम के रूप में जीवंत होती थी.
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम एक एयरोस्पेस वैज्ञानिक थे. वह भारत के 11वें राष्ट्रपति (2002 से 2007 तक) थे. भारत के मिसाइल मैन के रूप में मशहूर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने भारत के दो प्रमुख अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनों - रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ भी काम किया है. उनके सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण वाहन टेक्नोलॉजी का विकास शामिल है. उन्होंने भारत के सबसे महत्वपूर्ण परमाणु परीक्षणों में से एक पोखरण-II में केंद्रीय भूमिका निभाई थी.डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने कई किताबें भी लिखीं, जिनमें फेमस विंग्स ऑफ फायर भी शामिल है. विज्ञान और राजनीति में उनके काम के लिए उन्हें 1981 में पद्म भूषण, 1990 में पद्म विभूषण और 1997 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था और 27 जुलाई 2015 को 83 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया थी. उनकी छठी पुण्यतिथि पर, आइए उनके कुछ प्रेरणादायी क्वोट्स को याद करते हैं.More Related News