Apara Ekadashi 2021: अपरा एकादशी के दिन जरूर सुनें यह व्रत कथा, मिलेगा अपार पुण्य सुख का लाभ
ABP News
Apara Ekadashi 2021 Katha: पंचांग के मुताबिक, ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी/ अचला एकादशी कहते हैं. इस एकादशी की व्रत कथा सुनने से बहुत लाभ होता है. आइये जानें व्रत कथा, तिथि और शुभ मुहूर्त
Apara Ekadashi 2021 Katha Puja Vidhi: हिंदी पंचाग के अनुसार हर मास के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की प्रत्येक ग्यारहवीं तिथि को एकादशी कहते हैं. मौजूदा समय में चल रहे ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी कहते हैं. अपरा एकादशी व्रत अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 6 जून 2021 को रखा जाएगा. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा पूरे श्रद्धाभाव से की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन अपरा एकादशी व्रत की कथा सुनी जाती है. इससे व्रत पूरा होता है और अपार पुण्य लाभ मिलता है. आइये जानें अपरा एकादशी व्रत कथा, शुभ मुहूर्त. अपरा एकादशी का शुभ मुहूर्तMore Related News