AP SSC 10th results 2021: आंध्र प्रदेश 10वीं क्लास का रिजल्ट ऐसे चेक करें
The Quint
AP SSC 10th results 2021: इस साल राज्य में लगभग 5.38 लाख छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. This year around 5.38 lakh students have registered for class 10 exam in the state.
AP SSC Results 2021: बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (Board of Secondary Education, Andhra Pradesh) आज 06 अगस्त , 2021 को SSC 10वीं क्लास का रिजल्ट अब से कुछ देर बाद 5 बजे जारी करेगा.इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक साइट bse.ap.gov.in पर चेक कर पाएंगे. इस साल राज्य में लगभग 5.38 लाख छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. कक्षा 10 का परिणाम manabadi.co.in पर भी देखा जा सकेगा.ADVERTISEMENTAP SSC Results 2021: ऐसे चेक करें रिजल्टबीएसईएपी की आधिकारिक साइट bse.ap.gov.in पर जाएं.होम पेज पर उपलब्ध एपी एसएससी परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें.लॉगिन डिटेल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.सबमिट पर क्लिक करें आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए रख लें.ADVERTISEMENTबता दें राज्य सरकार ने COVID-19 के चलते कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी. इसके बाद बोर्ड ने वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार करने का ऐलान किया था. जिसके अनुसार अब 10वीं के नतीजे जारी किए जा रहे हैं. वहीं जो छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे, उन्हें बाद में परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.ADVERTISEMENTAP SSC रिजल्ट कॉल कर ऐसे चेक करेंबीएसएनएल ग्राहक रिजल्ट चेक करने के लिए 1255225 पर कॉल करें.वोडाफोन ग्राहक रिजल्ट चेक करने के लिए 58888 पर कॉल करें.एयरटेल यूजर्स रिजल्ट चेक करने के लिए 52800 पर कॉल रें.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News