![Anything For Love Video: प्यार का इजहार करने के लिए शो में कंटेस्टेंट को करना पड़ा ये काम, पूरा वीडियो कर देगा हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/396cd896fecb50110b74cf5ea96c0544_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Anything For Love Video: प्यार का इजहार करने के लिए शो में कंटेस्टेंट को करना पड़ा ये काम, पूरा वीडियो कर देगा हैरान
ABP News
Anything For Love: शो के नाम से साफ जाहिर है इस शो में अपने प्यार के लिए सभी हदों से गुजर कर इजहार करना होगा. शो के टास्क में कॉमेडी की भरपूर डोज मिलने वाली है.
Anything For Love: MTV पर बहुत जल्द एक कपल रियलिटी शो शुरु होना वाला है. इस रियलिटी शो का नाम है 'एनीथिंग फॉर लव (Anything For Love)'. शो के नाम से साफ जाहिर है इस शो में अपने प्यार के लिए सभी हदों से गुजर कर इजहार करना होगा. ऐसे में जहां ये शो काफी चैलेंजिंग होगा तो साथ ही साथ शो के टास्क में कॉमेडी भी की भरपूर डोज मिलने वाली है. शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया था. इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद साफ है कि इस शो के टास्ट काफी इंट्रेस्टिंग होने वाले हैं. ये शो 18 दिसंबर यानि के आज से शुरू होने वाला है.
बता दें कि कॉमेडियन और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी वरुण ठाकुर आगामी एमटीवी रियलिटी शो एनीथिंग फॉर लव को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह एक गेम शो होगा, जिसमें प्रत्येक एपिसोड में तीन जोड़े होंगे जिनके कनेक्शन का टेस्ट किया जाएगा और वे कई टास्कों से गुजरेंगे और अंत में जो इन टास्क को जीतेगा, वह ओटीपी (वन टाइम पेयर) के रूप में उभरेगा.