Anushka Sharma Birthday: पति विराट ने अनुष्का को इस खास अंदाज में किया Wish, एक्ट्रेस ने बता दिया CHEESSSYY...
ABP News
Anushka Sharma Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं और इस मौके पर पति विराट कोहली ने उन्हें बेहद खास अंदाज में विश किया है.
Anushka Sharma Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं और इस मौके पर पति विराट कोहली ने उन्हें बेहद खास अंदाज में विश किया है. विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में दोंनों साथ में खड़े नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर से ज्यादा स्पेशल तो इसके साथ लिखा गया कैप्शन है.
विराट ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''भगवान का शुक्र है कि तुमने जन्म लिया. मुझे नहीं पता कि मैं तुम्हारे बिना क्या करता. तुम बहुत खूबसूरत हो अंदर से भी और बाहर से भी. शानदार दोपहर बिताना अपने सबसे खास लोगों के साथ.'' पति विराट के इस पोस्ट पर अनुष्का ने भी रिएक्ट किया. उन्होंने विराट के इस पोस्ट को चीजी बताया. उन्होंने लिखा, ''मेरा दिल और मेरे शब्द चुरा लिए.. ये बहुत चीजी है.''