
Anushka Sharma ने मीडिया को कहा थैंक्यू, बेटी vamika Kohli से जुड़ी है वजह, जानकर खुश हो जाएंगे आप
ABP News
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा – ‘हम भारतीय पैपराजी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं.'
Anushka Sharma Share Thankful note to Paparazzi: 11 जनवरी को अनुष्का शर्मा (Anushkka Sharma) ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था. जन्म के कुछ दिनों के बाद अनुष्का ने लाडली के नाम का खुलासा तो कर दिया लेकिन बेटी का चेहरा अब तक दुनिया को नहीं दिखाया है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुद मीडिया से ये अपील की थी कि वो और अनुष्का दोनों ही चाहते हैं कि बड़ी होने के बाद वामिका खुद तय करेगी कि उन्हें सोशल मीडिया पर आना है या नहीं, तब तक वो उनकी कोई तस्वीर पोस्ट नहीं करेंगे ताकि वामिका कोहली (Vamika Kohli) कैमरों से दूर अपना बचपन इन्जॉय कर सके.
वामिका (Vamika) अब 11 महीनों की हो चुकी है और अब तक उनकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है. लिहाजा मीडिया के इस सपोर्ट के लिए अब अनुष्का ने थैंक्स नोट शेयर कर पैपराजी की तारीफ की है.