
Anushka Sharma की नेकी ने Virat Kohli को बनाया फैन, पोस्ट में कही दिल की बात
Zee News
विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की जमकर तारीफ की. दरअसल हाल ही में अनुष्का ने एक बहुत ही नेक काम किया है.
नई दिल्ली: विराट कोहली फाउंडेशन ने यहां मड, मलाड में आवारा पशुओं के लिए एक ट्रॉमा और रिहेब सेंटर का उद्घाटन किया है. इस साल की शुरुआत में, भारतीय कप्तान कोहली ने कहा था कि वह मुंबई में दो पशु देखभाल सुविधाएं स्थापित कर रहे हैं. कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को शहर में आवारा जानवरों के सामने आने वाली कठिनाइयों को देखने का श्रेय दिया. We are proud to announce that after months of hard work, our Trauma & Rehab Centre for Stray Animals in association with Vivaldis & Awaaz is now ready for operations. The Malad centre will treat injured stray animals & provide them with medical support
अभिनेत्री अनुष्का ने कई मौकों पर जानवरों के कल्याण और उनके अधिकारों के प्रति अपना समर्थन दिया है. अनुष्का के जानवरों के प्रति दीवानगी से प्रेरित होकर कोहली अपने फाउंडेशन के जरिए आवारा जानवरों की मदद करने के मौके तलाश रहे हैं. कोहली ने बयान जारी कर कहा, 'मैं जानवरों के कल्याण के प्रति अनुष्का के समर्पण की प्रशंसा करता हूं और मैंने उनसे प्रेरणा ली है. हमारे शहर के आवारा जानवरों के लिए एक सुरक्षित जगह बनाना हमारा सपना है. हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सेंटर तैयार है और इस नेक पहल के माध्यम से बदलाव लाने की उम्मीद है.' — Virat Kohli (@imVkohli)