![Anusha Dandekar ने किया खुलासा, किया था एक्स को चीट, कहा- 'मैं खुद को समझ रही थी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/31/4192b11c1d4f5b5e0e66f2a53347eacd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Anusha Dandekar ने किया खुलासा, किया था एक्स को चीट, कहा- 'मैं खुद को समझ रही थी'
ABP News
अनुषा दांडेकर ने हाल ही में स्वीकार किया कि जब वह 20 साल की थीं, तब उन्होंने अपने एक्स को धोखा दिया था, लेकिन उन्होंने तुरंत रिश्ता खत्म कर दिया था.
Anusha Dandekar talk about her Relationship: अनुषा दांडेकर ने आज यानी रविवार को अपनी पर्सनल लाइक को लेकर बात की. उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई पहलुओं पर फैंस के सवालों के जवाब दिए. जब इंस्टाग्राम पर एक फैन ने जानना चाहा कि क्या अनुषा ने कभी किसी को धोखा दिया है, तो अनुषा ने स्वीकार किया, और बताया कि 'मैंने 20 साल की उम्र में ऐसा किया था, मैं भ्रमित थी और उस वक्त खुद को समझ रही थी. कोई बहाना नहीं. मैंने तुरंत उस इंसान को बताया और उसके साथ अपना रिश्ता तोड़ दिया था. हम उसके बाद अच्छे दोस्त थे और आज भी दोस्त हैं'.
A post shared by Anusha Dandekar (@vjanusha)
More Related News