![Anupamaa Upcoming Serial: अनुपमा की जिंदगी में हाई वोल्टेज ड्रामा, लीला की बिगड़ेगी तबीयत, काव्या-वनराज की 'हेट स्टोरी' शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/24/d532095ab70a2d3f0fbc82611cda4381_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Anupamaa Upcoming Serial: अनुपमा की जिंदगी में हाई वोल्टेज ड्रामा, लीला की बिगड़ेगी तबीयत, काव्या-वनराज की 'हेट स्टोरी' शुरू
ABP News
Anupamaa Serial: 'अनुपमा' सीरियल के आने वाले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. अनु और अनुज की लव स्टोरी और काव्या-वनराज की हेट स्टोरी शुरू होगी.
Anupamaa Upcoming Episode: 'अनुपमा' सीरियल इन दिनों हर दिन धमाकेदार एपिसोड के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. टीआरपी के मामले में भी अनुपमा सीरियल इनदिनों सबसे ज्यादा रैंकिंग दे रहा है. अनुपमा सीरियल में एक बार फिर से लव स्टोरी का एंगल देखने को मिलने वाला है. अनु और अनुज की लव स्टोरी जहां एक तरफ शुरू होने वाली है. वहीं दूसरी तरह वनराज और काव्या की हेट स्टोरी शुरू होगी. वनराज इस बात से नाराज है कि काव्या ने धोखे से उसका घर छीन लिया.
वनराज सपना लेता है कि उसे एक कामयाब बिजनेसमैन बनना है. वनराज का घमंड एक बार फिर उसे ललकारता है. वनराज इसके बाद अनुपमा से कहता कि वह कुछ भी करके वापस कामयाब होकर दिखाएगा. अनुपमा एक बार फिर से वनराज की बातें सुनकर डर जाती है कि कहीं यह किसी गलत रास्ते पर ना चला जाए.