
Anupamaa Upcoming Serial: अनुपमा और वनराज की होगी तीखी बहस, काव्या करेगी आग में घी डालने वाला काम
ABP News
Anupamaa Serial: अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में अनु और वनराज के बीच तीखी बहस देखने को मिलेगी. दोनों के झगड़े के बीच एक बार फिर काव्या आग में घी डालने वाला काम करेगी.
Anupamaa Serial Latest Episode: अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में वनराज को पता चल जाएगा कि उसकी मां यानी लीला शाह ने उसके पिता की बेइज्जती की है. इसके बाद वनराज जमकर अपनी मां पर नाराज होगा. वनराज अपनी मां को खूब खरी-खोटी सुनाएगा. वहीं लीला शाह जिसे अपनी गलती का अहसास हो गया है वो अनुपमा का सहारा लिए खड़ी रहेगी. वनराज अपनी मां यानी लीला शाह को घर में घुसने भी नहीं देगा. जिसपर अनुपमा कहेगी कि अगर बा ने पाप गलती की है तो उस गलती को ठीक करने की जगह उसपर दूसरी गलती नहीं करनी चाहिए. बा ने बापूजी का अपमान किया तो वनराज को अब मां का अपमान नहीं करना चाहिए. इसपर वनराज और अनुपमा के बीच जमकर बहस होगी.
वनराज गुस्से में काफी कुछ अपनी मां से कहता दिखाई देगा. वनराज को शांत कराने के लिए अनुपमा कहेगी कि बापूजी उसके यहां है. परेशान होने की जरुरत नहीं है. जब बापूजी का गुस्सा शांत होगा वो उन्हें समझाकर वापस भेज देगी. इसपर वनराज उसे थैंक्यू कहता है. काव्या को यह बात बुरी लग जाती है और वो कहती है कि तुम इस हिरोइन को थैंक्यू क्यों कह रहे हो. यह सब इसी की वजह से हुआ है. बा को इसी ने उकसाया है. अनुपमा इसके बाद काव्या को रोकेगी. वहीं वनराज अपनी मां को घर में नहीं आने देता है.