
Anupamaa Serial: अनुपमा ने तोड़े पारितोश से सारे रिश्ते, घर से धक्के मारकर बाहर निकाला, अनुज कपाड़िया ने लिया ये फैसला
ABP News
Anupamaa Serial: अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में बड़ा धमाका देखने को मिलने वाला है. अनुपमा अपने बेटे पारितोश को जोरदार तमाचा लगाती है और फिर घर से धक्के मारकर बाहर निकाल देती है.
Anupamaa Serial: अनुपमा सीरियल टीआरपी में हमेशा टॉप पर बना रहता है. अनुपमा सीरियल दर्शकों का फेवरेट बन गया है. इसमें हर दिन एक आम महिला की जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव पर फोकस किया गया है. अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में अनु अपने बेटे को पारितोश को जोरदार तमाचा लगाती है. पारितोश अपनी मां के साथ खूब बदत्तमीजी करता है. इतना ही नहीं वो अपनी मां को चरित्रहीन तक बता देता है. इसके बाद पारितोश की मां यानी अनुपमा उसे जोरदार थप्पड़ लगाती है. इसके बाद वह पारितोश को घर से धक्के मारकर बाहर निकाल देती है. अनुपमा पारितोश को गुस्से में खूब खरी-खोटी सुनाती है और उससे अपने सारे रिश्ते तोड़ देती है.
पारितोश इसके बाद भी शांत नहीं होता और सारा इल्जाम अनुज कपाड़िया के सिर पर लगा जाता है. अनुज इससे परेशान हो जाता है कि उसके कारण अनुपमा की जिंदगी में परेशानियां हैं. इसके बाद अनुज कपाड़िया शाह हाउस जाने का फैसला लेता है. अनुज कपाड़िया अनुपमा को उसका सम्मान वापस दिलाने के लिए शाह हाउस के लिए निकल जाता है. शाह हाउस में अनुज के पहुंचने से पहले तोशू अपना ड्रामा शुरू कर देता है.