Anupamaa के Vanraj ने शेयर किया ऐसा वीडियो, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Zee News
'अनुपमा' में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस बीच शो के अहम किरदार मस्ती करना नहीं भूलते. हाल ही में वनराज उर्फ सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो काफी डरे नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में एक के बाद एक नए ट्विस्ट आ रहे हैं. इस बीच खुद को चिल रखने के लिए शो की कास्ट आपस में फनी वीडियोज बनाती रहती है. हाल ही में अनुपमा (Anupamaa) के लीड एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने सेट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अभिनेता काफी हुए डर लग रहे हैं. इस वीडियो में कोई इंसान दरवाजे को खटखटाता है और सुधांशु (Sudhanshu Pandey) बाहर आते हैं और कहते हैं कि कौन है? लेकिन उन्हें कोई दिखाई नहीं देता. ऐसा बार-बार होता है जब सुधांशु कमरे के अंदर जाते हैं तो उन्हें एक औरत हाथ में कैंडल लिए दिखाई देती है और कहती है समधी जी. वो औरत कोई नहीं बल्कि राखी दवे यानी तसनीम खान हैं. वीडियो में अंत में सुधांशु काफी डरे हुए दिखाई देते हैं.More Related News