Anupamaa का बदला अंदाज, Anuj Kapadia को देख हुईं शर्म से लाल, मजेदार वीडियो वायरल
ABP News
Rupali Ganguli Dance: Anupamaa की रूपाली गांगुली (Rupali Ganguli) का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और जसवीर कौर (Jasveer Kaur) भी दिखाई दे रहे हैं.
Anupamaa Dancing On Road With Devika And Anuj: स्टार प्लस (Star Plus) का पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) इन दिनों लोगों की पहली पसंद बन चुका है. टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने वाले इस शो को लोग देखना खूब पसंद कर रहे हैं. अनुपमा में जबसे अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना की एंट्री हुई है तबसे तो ये शो बहुत ही ज्यादा मजेदार बनता जा रहा है. फैंस अनुपमा और अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) की केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं. शो में इन दिनों अनुज और अनुपमा की दोस्ती पर शाह परिवार सवाल खड़ा करता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी बीच अनुपमा और अनुज की एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसे देख उनके फैंस काफी खुश हो जाएंगे.
वायरल हो रही वीडियो में अनुपमा (Anupamaa) का एकदम जुदा अंदाज देखने को मिल रहा है. वो सड़क पर झूम-झूमकर चढ़ती जवानी सॉन्ग पर अपनी दोस्त देविका (Devika) के संग डांस करती हुई दिखाई दे रहीं है. तभी अनपुज कपाड़िया की एंट्री होती है और वो शर्मा जाती हैं. हमेशा की तरह इस वीडियो में भी देविका अपने दोस्त अनुज की मदद करती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल वो अनुपमा को अकेला डांस करते छोड़ देती है और वहां अनुज कपाड़िया को भेज देती है. फैंस को अनुज, अनुपमा और देविका का ये वीडियो जरूर पसंद आने वाला है.