Anupama हो जाएगी बैंकरप्ट, वनराज-काव्या मिलकर चलेंगे चाल
Zee News
Anupama Spoiler Alert: अनुपमा (Anupama) के सामने एक साथ कई मुसीबतें आने वाली हैं. वनराज भी काव्या के बहकावे में आकर अनुपमा के खिलाफ खड़ा नजर आएगा.
नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में अब नए ट्विस्ट आने वाले हैं. जहां एक ओर लगने लगा था कि अनुपमा की जिंदगी आसान हो गई है, वहीं अब एक बार फिर से उसकी लाइफ में भूचाल आने वाला है. एक ओर जहां अनुपमा के परिवार पर आर्थिक संकट आने वाला है. वहीं दूसरी ओर वनराज भी उसके खिलाफ हो जाएगा. काव्या की हर चाल कामयाब होती नजर आएगी. आप देखेंगे, वनराज (Sudhanshu Pandey) के कैफे को क्रिटिक्स खराब रेटिंग देगी, जिसकी वजह से शाह परिवार का माहौल बिगड़ जाएगा. पूरा परिवार जहां काव्या (Madalsa Sharma) को कसूरवार मानेगा. वहीं काव्या अनुपमा को जिम्मेदार ठहराएगी. इसी बीच एक आर्टिकल में अनुपमा की तारीफ होगी, जिसको देखने के बाद काव्या और जल भुन जाएगी और वो वनराज को अनुपमा (Anupama) के खिलाफ भड़काएगी. काव्या वनराज को कहेगी कि वो कैफे का मालिक है फिर भी उसे साइडलाइन किया गया. काव्या वनराज का ब्रेन वॉश करने में कामयाब हो जाएगी. वनराज काव्या के बहकावे में पूरी तरह से आ जाएगा और अनुपमा को गलत समझने लगेगा और उस पर भड़क जाएगा.More Related News