Anupama की छोटी बहू भी बोल्डनेस के मामले में नहीं है पीछे, बैकलेस तो कभी जालीदार टॉप पहन मचाया बवाल
Zee News
'अनुपमा' (Anupama) में नंदिनी का किरदार निभाने वाली अनघा भोसले (Anagha Bhosle) की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में एक्ट्रेस का काफी ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है.
नई दिल्ली: फेमस टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) में लीड किरदार रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) निभा रही हैं, लेकिन उनके साथ ही बाकी किरदार निभाने वाले कलाकार भी लोगों का खूब प्यार पा रहे हैं. अनुपमा की होने वाली छोटी बहू नंदिनी यानी अनघा भोसले (Anagha Bhosle) भी इस शो से लोगों की फेवरेट अदाकारओं की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्क्रीन पर सादगी से रहने वाली नंदिली रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं. बड़ी बहू किंजल यानी निधि शाह (Nidhi Shah) की तरह ही अनघा भी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं.
एक्ट्रेस अनघा भोसले (Anagha Bhosle) को सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में काफी पसंद किया जा रहा है, जो अनुपमा की छोटी बहू नंदिनी के रोल में हैं. वह आए दिन अपने फैंस को अपने नए-नए रूप दिखाकर सरप्राइज करती रहती हैं. अनघा भोसले (Anagha Bhosle) ने हाल में ही एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. निधि के फैंस को अनुपमा की बहूं का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस का इतना ग्लैमरस अवतार पहली बार देखने को मिला है.