
Anupam Shyam Death: दूरदर्शन के इस शो से अनुपम श्याम ने किया था डेब्यू, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक ये अवार्ड विनिंग फिल्में की
ABP News
टीवी और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम श्याम का बीती रात निधन हो गया. उनके निधन से दोनों इंडस्ट्री में निराशा छा गई है. उनकी याद में हम आपको उनके टीवी और बॉलीवुड के सफर के बारे में बता रहे हैं.
टीवी और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम श्याम ओझा का रविवार रात निधन हो गया. वह पिछले कई दिनों से मुंबई के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती थे. उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. वह किडनी की कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. अनुपम श्याम को किडनी की समस्या के चलते एक हफ्ते पहले अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था जहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी जो डॉक्टरों के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी. पिछले साल मार्च में भी उनके किडनी फेल होने की जानकारी सामने आई थी, जिसका इलाज करवाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे.More Related News