
Anupam Shyam Death: जाने माने अभिनेता अनुपम श्याम का निधन, सुपरहिट सीरियल Pratigya में ठाकुर सज्जन सिंह का निभाया था यादगार रोल
ABP News
Anupam Shyam Death: अनुपम श्याम (Anupam Shyam) फिल्म और टेलीविजन के जाने माने अभिनेता थे. जिन्होंने ज्यादातर विलेन के रोल ही निभाए और उन्हें एक दमदार विलेन के रूप में जाना जाता था.
अपने उम्दा अभिनय से फिल्मों और टीवी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता अनुपम श्याम ओझा का रविवार की दरमियानी रात निधन हो गया. उन्हें एक हफ्ते पहले गंभीर हालत में मुम्बई के गोरगांव इलाके के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां देर रात उनकी मौत हो गई. 63 साल के अनुपम श्याम लम्बे समय से किडनी से जुड़ी समस्याओं से ग्रसित थे. यशपाल शर्मा ने की पुष्टीMore Related News