Antim Release: Salman Khan के पोस्टर पर दूध चढ़ाने का वीडियो वायरल, एक्टर ने फिर फैंस से रिक्वेस्ट करते हुए कही ये बात
ABP News
Antim Release: सलमान खान (Salman Khan) के पोस्टर पर दूध चढ़ाने का वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर एक्टर ने अपने फैंस से स्पेशल रिक्वेस्ट की है.
Salman Khan Fans on Antim Release: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान(Salman Khan) की फिल्म 'अंतिम' रिलीज होने के बाद दर्शकों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. सलमान खान की सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ तक तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सलमान खान की फिल्म लंबे समय बाद रिलीज होने के बाद फैंस एक्साइटमेंट में ऐसी हरकतें कर जा रहे हैं जो एक्टर को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही हैं. सलमान खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए फैंस से स्पेशल रिक्वेस्ट कर डाली है.
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके फैंस अंतिम फिल्म के उनके पोस्टर पर दूध डालते हुए दिख रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस ढोल-बाजे के साथ सलमान खान के पोस्टर पर दूध डालते हुए डांस कर रहे हैं. सलमान खान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में फैंस से रिक्वेस्ट की है. सलमान खान ने लिखा, 'कई लोगों को पानी नसीब नहीं होता और आप ऐसे दूध वेस्ट कर रहे हो. अगर आपको दूध देना ही है तो मेरे रिक्वेस्ट है सभी फैंस से कि आप गरीब बच्चों को पिलाएं जिन्हें दूध पीने को नहीं मिलता.'