![Antim Premier: फिल्म 'अंतिम' का रिलीज से पहले मुम्बई में भव्य प्रीमियर, सलमान खान संग ये स्टार रहे मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/e9cfbdcdf6c074d7b4a8c86f9720de87_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Antim Premier: फिल्म 'अंतिम' का रिलीज से पहले मुम्बई में भव्य प्रीमियर, सलमान खान संग ये स्टार रहे मौजूद
ABP News
Antim Premier: प्रीमियर में सलमान खान का साथ देने पहुंचे उनके एक और दोस्त बॉबी देओल भी, जो तीन साल पहले सलमान के साथ फिल्म 'रेस 3' में दिखाई दिये थे.
Antim Premier: सलमान खान (Salman Khan) की नई फिल्म 'अंतिम' के देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार उनके फैन्स के लिए अब खत्म हो गया है. मगर फिल्म से एक दिन पहले मुम्बई के एक मल्टीप्लेक्स में 'अंतिम' के भव्य प्रीमियर का आयोजन किया गया, जिसमें सलमान खान ने भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई.
'अंतिम' के प्रीमियर के मौके पर फिल्म में सिख पुलिसवाले का रोल निभानेवाले सलमान खान का होना तो लाजिमी था ही. वो जब प्रीमियर के रेड कार्पेट पर पहुंचे तो उनका स्वैग देखने लायक था. थोड़ी देर बाद हमें रेड कार्पेट पर सलमान की गर्लफ्रेंड कही जानेवाली उलिया वंतूर भी रेड कार्पेट पर दिखाई दीं. प्रीमियर के मौके पर सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी फिल्म देखने पहुंचीं थीं.