![Antim: जब Arpita ने पहली बार Aayush Sharma से परिवार को मिलाया, भाई Salman Khan बोले- इसके लिए फ्री में बनाऊंगा फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/24/25e582e943a1a45c7639ae6a3e57676f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Antim: जब Arpita ने पहली बार Aayush Sharma से परिवार को मिलाया, भाई Salman Khan बोले- इसके लिए फ्री में बनाऊंगा फिल्म
ABP News
Antim: खास इंटरव्यू में जो सबसे मजेदार हिस्सा था वो यही था कि अरपिता ने सलमान खान और परिवार के सामने कैसे आयुष शर्मा का इंट्रो दिया था और क्या था भाई सलमान खान का रिएक्शन...
Antim: सुपरस्टार सलमान खान अपनी अगली फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में सलमान के साथ उनके ब्रदर-इन-लॉ आयुष शर्मा भी नजर आएंगे. सलमान की फिल्म अंतिम 26 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में सलमान ने पुलिसकर्मी राजवीर सिंह का किरदार निभाया है. इसी बीच सलमान खान ने फिल्म में आयुष के साथ काम करने से लेकर पहली बार अरपिता का आयुष को लेकर इंट्रोडक्शन सब कुछ शेयर किया हैं. इस खास इंटरव्यू में जो सबसे मजेदार हिस्सा था वो यही था कि अरपिता ने सलमान खान और परिवार के सामने कैसे आयुष का इंट्रोडक्शन दिया था.
More Related News