Antilia Case: NIA की चार्जशीट में परमबीर संदेह के घेरे में, पूरे कांड के माने जा रहे मास्टरमाइंड
ABP News
Antilia Case: एंटीलिया कांड पर एनआईए की दायर चार्जशीट में मिले तथ्यों से साबित होता है कि मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह इस पूरे कांड के मास्टरमाइंड हैं.
Antilia Case: एंटीलिया कांड पर जो चार्जशीट एनआईए ने दायर की है उसमें कई ऐसे तथ्य पढ़ने मिलते हैं जिससे साबित होता है कि मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह इस पूरे कांड के मास्टरमाइंड हैं. परमबीर के घर कई मीटिंग होने की बात सामने आती है. एंटीलिया कांड की घटना के बाद सचिन वाझे के साथ बंद कमरे में परमबीर सिंह छह-छह घंटा मीटिंग करते रहे. सरकार को गुमराह करने का काम परमबीर सिंह कर रहे थे.
झूठे आरोप लगाकर अनिल देशमुख को फंसाने की गई कोशिश
More Related News