Antilia Case: सीबीआई ने सचिन वाजे और महेश शेट्टी के बयान दर्ज किए
NDTV India
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों के मुताबिक वाजे ने ही उंन्हें बताया था कि देशमुख ने उसे (वाजे को)100 करोड़ रुपये वसूली का टारगेट दिया है. दूसरा बयान इस पूरे मामले बहुत ही अहम किरदार का हुआ है, उसका नाम महेश शेट्टी है.
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर लगे वसूली के आरोपों की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को दो बयान दर्ज किए. एक निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (Sachin vaze) का और दूसरा महेश शेट्टी (Mahesh shetty) का. सचिन वाजे, एंटीलिया केस में आरोपी है. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों के मुताबिक वाजे ने ही उंन्हें बताया था कि देशमुख ने उसे (वाजे को)100 करोड़ रुपये वसूली का टारगेट दिया है. दूसरा बयान इस पूरे मामले बहुत ही अहम किरदार का हुआ है, उसका नाम महेश शेट्टी है. शेट्टी बोरीवली में बार चलाता है और सचिन वाजे को कथित तौर पर बार और पब वालों से ही हर माह ढाई से तीन लाख रुपये वसूली के लिए कहा गया था. सीबीआई से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी महेश शेट्टी का बयान ले चुकी है.More Related News