Antilia Case: मुंबई का नया एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनना चाहता था सचिन वझे, NIA का खुलासा
Zee News
एंटीलिया मामले में गिरफ्तार सचिन वझे मुंबई का नया एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनना चाहता था. इसीलिए उसने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के सामने विस्फोटकों से लदी गाड़ी खड़ी की. यह खुलासा NIA ने किया है.
मुंबई: उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia case) के बाहर विस्फोटक से लदी स्कोर्पियो गाड़ी खड़ी करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पकड़े गए आरोपी सचिन वझे ने NIA को बताया कि इस पूरे प्रकरण के पीछे उसका मकसद मुंबई का खतरनाक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनना था. उसने यह भी बताया कि इस स्कार्पियो कार प्रकरण के बाद "Second Big Event" प्लान किया था. NIA इस प्रकरण में मुंबई के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के रोल की भी जांच कर रही है. NIA के सूत्रों के मुताबिक Killers को Hire करने से लेकर जिलेटिन छड़ों को रखे जाने, साजिश रचने और लॉजिस्टिक मुहैया कराने के मामले में प्रदीप शर्मा से पूछताछ की जा रही है. सचिन वझे 3 मार्च को सचिन वज़े अंधेरी गया था. NIA अब ये जानने में जुटी है कि क्या सचिन वझे अंधेरी में प्रदीप शर्मा से मिलने गया था.More Related News