Antilia Case: परमबीर सिंह को खोजने में जांच एजेंसियों के छूटे पसीने, विदेश चले जाने का गहराया शक
ABP News
Antilia Case: NIA सूत्रों ने बताया कि सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद चल रही जांच के दौरान अप्रैल महीने में परमबीर सिंह को NIA कार्यालय बुलाया था, जहां पर एनआईए ने सचिन वाझे से जुड़े कुछ सवाल पूछे थे.
Antilia Case: एंटीलिया कांड और मनसुख हिरेन हत्या मामले की जांच कर रही एनआईए ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को पूछताछ के लिए कई बार समन भेजा लेकिन समन उन तक एक भी बार डिलीवर नहीं हुआ. महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि जांच एजेंसियों को शक है कि परमबीर सिंह देश छोड़कर चले गए हैं. परमबीर सिंह को लेकर गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने अपने बयान में कहा कि गृह विभाग को एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर जानकारी मिली है कि परमबीर सिंह के देश छोड़कर विदेश जाने का गृह मंत्रालय को शक है. नियम के मुताबिक सरकारी अधिकारी को बिना सरकार की इजाजत के देश के बाहर जाने की अनुमति नहीं है. पाटिल ने कहा कि परमबीर सिंह अगर विदेश गए हैं तो ये बहुत गंभीर मामला बनता है. राज्य की जांच एजेंसी उन्हें खोज रही है.
एनआईए सूत्रों ने बताया कि सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद चल रही जांच के दौरान अप्रैल महीने में परमबीर सिंह को एनआईए कार्यालय बुलाया गया था, जहां पर एनआईए ने सचिन वाझे से जुड़े कुछ सवाल पूछे थे क्योंकि जब से एंटीलिया कांड सामने आया था और वाझे को उस मामले का इंवेस्टिगेशन अधिकारी बनाया गया तब वाझे सीधे परमबीर सिंह को रिपोर्ट करता था. वहीं हाल ही में दायर चार्जशीट में एनआईए ने कई ऐसे सबूत जोड़े हैं जिसे देख एजेंसियों को परमबीर पर शक होने लगा है कि उनकी भी इस क्राइम में भागीदारी रही होगी. एनआईए ने इसी सिलसिले में अपनी जांच आगे बढ़ाने के लिए परमबीर सिंह को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाना चाहा लेकिन एजेंसी सिंह को ट्रैक नहीं कर पा रही है.