
Antilia Case: क्राइम ब्रांच ने की सचिन वाजे और पीआई सुनील माने की कस्टडी की मांग, जानें पूरा मामला
ABP News
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एंटीलिया कांड और मनसुख हिरन हत्या मामले में गिरफ्तार सचिन वाजे की कस्टडी की मांग की है. जानिए पूरा मामला क्या है.
Crime Branch Seeks Custody of Sachin Waze: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एंटीलिया कांड और मनसुख हिरन हत्या मामले में गिरफ़्तार सचिन वाजे की कस्टडी की मांग की है. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ने बर्खास्त पीआई सुनील माने से भी पूछताछ करने के लिए कस्टडी की मांग की है. मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी सचिन वाजे पर एंटीलिया कांड और मनसुख की हत्या वसूली के पैसों से कराए जाने का आरोप है.
क्राइम ब्रांच ने एनआईए (NIA) कोर्ट में कहा कि व्यापारी बिमल अग्रवाल की शिकायत पर गोरेगांव पुलिस स्टेशन में परमबीर सिंह समेत सचिन वाजे के खिलाफ वसूली का मामला दर्ज है. ऐसे में क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि उन्हें कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे जुड़ी पूछताछ सचिन वाजे से करना अनिवार्य है.