Antilia Bomb Case: एंटीलिया केस में ED ने फाइल की चार्जशीट, पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को बताया मास्टरमाइंड, नवाब मलिक ने केंद्र पर लगाए आरोप
ABP News
Antilia Bomb Case ED: एंटीलिया कांड पर जो चार्जशीट दायर हुई है, उसमें कई ऐसे तथ्य पढ़ने को मिलते हैं, जिससे साबित होता है कि मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह इस पूरे कांड के मास्टरमाइंड हैं.
एंटीलिया केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. अनिल देशमुख ने दावा किया है कि साल 2021 का चर्चित एंटीलिया कांड और मनसुख हिरेन हत्याकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह हैं.
ईडी की चार्जशीट में बड़े खुलासेयह पहला मौका है, जब किसी आधिकारिक दस्तावेज़ में परमबीर सिंह के मास्टरमाइंड होने का जिक्र किया गया है. एंटीलिया कांड पर जो चार्जशीट दायर हुई है, उसमें कई ऐसे तथ्य पढ़ने को मिलते हैं, जिससे साबित होता है कि मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह इस पूरे कांड के मास्टरमाइंड हैं. परमबीर के घर कई मीटिंग होने की बात सामने आती है, एंटीलिया कांड की घटना के बाद सचिन वाझे के साथ बंद कमरे में परमबीर सिंह 6-6 घंटा मीटिंग करते रहे. सरकार को गुमराह करने का काम परमबीर सिंह कर रहे थे.