Anti-National Slogans: मध्य प्रदेश के उज्जैन में राष्ट्र विरोधी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप, पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार
ABP News
Anti-National Slogans: यह पूछने पर कि क्या कोविड के कारण जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक जुलूस पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध मे यह नारेबाजी की गई है, एसपी ने कहा- नहीं, ऐसा नहीं था.
Anti-National Slogans: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के एक मुहल्ले में कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद सहित राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्येंद्र शुक्ला ने शुक्रवार को फोन पर समाचार एजेंसी भाषा को बताया, ‘‘इस सिलसिले में कल देर रात से अब तक हमने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.’’ उन्होंने बताया कि मुहर्रम के मौके पर गुरूवार की रात गीता कॉलोनी में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में करीब दस लोगों ने कथित रूप से तीन बार पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया. शुक्ला ने कहा कि मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने इस घटना पर कार्रवाई की.More Related News