
Anti Curroption Team Raids: एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ घूस लेते हुए दरोगा को किया गिरफ्तार
ABP News
UP Bribe Case: ट्रैप टीम प्रभारी प्रवीण सान्याल मुकदमा दर्ज कराया है. मारपीट से जुड़े एक मुकदमे में वादी पक्ष से विवेचना व कार्यवाही के नाम पर मांगी जा रही थी.
UP Anti Curroption Team Raids: सुल्तानपुर में सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने छपेमारी कर रंगेहाथ दरोगा को घूस लेते पांच हजार नगदी के साथ गिरफ्तार किया था. सुलतानपुर कोतवाली नगर में तैनात दरोगा दिनेश यादव के खिलाफ धम्मौर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. ट्रैप टीम प्रभारी प्रवीण सान्याल मुकदमा दर्ज कराया है. मारपीट से जुड़े एक मुकदमे में वादी पक्ष से विवेचना व कार्यवाही के नाम पर मांगी जा रही थी. 10 हजार रूपये की रकम घूस मांगे जाने के बाद मजबूर वादी ने 5 हजार घूस देने पर जताई थी सहमति थी.More Related News