
Anti-Covid drug 2-DG : नई रिसर्च में दावा- डीआरडीओ की 2-डीजी दवा कोरोना के सभी वैरिएंट कि खिलाफ कारगर
ABP News
डीआरडीओ द्वारा विकसित anti-Covid drug 2-DG दवा कोरोना के सभी वैरिएंट के खिलाफ कारगर है. एक नई रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है. अध्ययन के मुताबिक यह दवा SARS-CoV-2 की जटिलताओं को कम करती है और स्वस्थ्य कोशिकाओं को infection-induced cytopathic effect (CPE) से बचाती है. यानी यह कोशिकाओं को SARS-CoV-2 के संक्रमण होने पर हुए प्रभाव को कम करती है.
कोरोना के लिए DRDO ने anti-Covid drug 2-DG को विकसित किया है. DRDO का दावा है कि यह दवा कोरोना के सभी वैरिएंट के खिलाफ काफी कारगर है. अब एक नई रिसर्च में भी यह बात साबित हुई है कि 2-डीजी दवा कोरोना के सभी वैरिएंट के खिलाफ पुख्ता तरीके से काम करती है. अध्ययन के मुताबिक यह दवा SARS-CoV-2 की जटिलताओं को कम करती है और स्वस्थ्य कोशिकाओं को infection-induced cytopathic effect (CPE) से बचाती है. यानी यह कोशिकाओं को SARS-CoV-2 के संक्रमण होने पर हुए प्रभाव को कम करती है. इसके साथ ही कोशिकाओं को मरने भी नहीं देती. यह अध्ययन 15 जून को प्रकाशित हुआ है. इस अध्ययन के लेखक हैं- अनंद नारायण भट्ट, अभिषेक कुमार, योगेश राय, दिव्या वेदागिरी एवं अन्य.More Related News