Anmol Vichar: हर गलती की है माफी, बस उसे स्वीकारने का साहस जुटाना सीख लें
ABP News
Anmol Vichar: जीवन में सफलता तक पहुंचने के लिए हर किसी को परिश्रम की राह पकड़नी पड़ती है. इसके लिए जरूरी आचार-विचार में शुद्धता हो. ऐसे में जीवन में कुछ अनमोल विचारों की प्रेरणा बेहद कारगर रहती है.
Anmol Vichar: दुनिया में हर सफल व्यक्ति के पीछे नाकामियों की पूरी फेहरिस्त होती है. मगर इनमें अधिकांश को समय रहते पकड़कर नाकामी को रोका जा सकता है. जानकार बताते हैं कि हर गलती के लिए माफी या सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है. मगर इसके लिए व्यक्ति को उसे स्वीकार करना उतना ही जरूरी है.
कुछ जवाब सिर्फ वक्त देता हैविद्वान कहते हैं कि सफलता हो या नाकामी, हर किसी का जवाब उसी वक्त देना कभी सही नहीं हो सकता है. इनका हमेशा जवाब देना भी अच्छा नहीं होता. कुछ जवाब वक्त पर छोड़ देने चाहिए.
More Related News