Ankit Tiwari Video: अंकित तिवारी ने दिल्ली के 5 स्टार होटल पर लगाया बदसलूकी का आरोप, बोले- 3 साल की बेटी को रातभर रहना पड़ा भूखा
ABP News
Ankit Tiwari On Royal Plazza Hotel: अंकित तिवारी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि दिल्ली के फाइव स्टार होटल में उनके संग कैसी बदसलूकी हुई है.
Ankit Tiwari Shared A Video: आम लोगों को ऐसा लगता है कि सेलेब्स की लाइफ बेहद ही शानदार है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी जिंदगी में आराम से लेकर पैसा और फेम सबकुछ होता है. यही वजह होती है कि हर कोई चाहता है कि सेलेब्स की तरह जिंदगी जी सकें. लेकिन ये कहना भी बिल्कुल गलत नहीं होगा कि सेलेब्स की लाइफ भी उतनी आसान नहीं होती है, जितनी दिखाई देती है.कई बार इन लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स अपने संग हुई बदतमीजी का जिख्र कर चुके हैं. कुछ वक्त पहले राहुल बोस ने सोशल मीडिया पर एक अजीब सी घटना का जिक्र किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि एक केला ऑर्डर करने के लिए उन्हें हजारों का बिल भरना पड़ गया था.
अब ऐसी ही बदसलूकी सिंगर अंकित तिवारी के संग एक 5 स्टार होटल में देखने को मिली है. ट्विटर पर अंकित तिवारी ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में किस तरह से उनके संग बुरा व्यवहार किया गया. इतना ही नहीं बल्कि होटल स्टाफ की लापरवाही की वजह से उनकी बच्ची को रातभर भूखा रहना पड़ा.दरअसल परिवार के संग अंकित हरिद्वार गए थे. उसके बाद वो एक दिन दिल्ली में रुके. जिसके बाद इन्हें वृंदावन जाना था.